Ad Code

Bihar Board Class 10th VVI Questions series Free Class Notes

Ticker

General Science Tricks

Bihar [ बिहार की जीवनी ]

 बिहार

स्थापना – 22 मार्च 1912

************************************************

Details Analysis By Anish Kumar 

 बिहार की जीवनी 

Bihar Maps


★ संस्थापक – उदयिन

★ राज्यधानी - पटना

मुख्य मंत्री – नीतिश कुमार
राज्यपाल – फागू चौहान
विधानसभा – 243
विधानपरिषद – 75

लोक सभा - 40
राज्य सभा – 16



राजकीय चिन्ह

राजकीय पशु - गौर
राजकीय पछी – गौरया
राजकीय मछली - मांगुर
राजकीय फल - आम
राजकीय फूल - कचनार
राजकीय वृक्ष – पीपल

लोक नृत्य

जाट जाटिन
पवरिया
विदेशिया
झुमरी
सोहरा
सम कचवा

उत्सव

छठ पूजा
सोनपुर पशु मेला
बिहुलिया
राजगीर महोत्सव


 **********************************

★ क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार भारत का 12वां सबसे बड़ा राज्य है। 

★ बिहार जनसंख्या के मामले में भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। 

★ राज्य की आधिकारिक भाषाएं हिंदी और उर्दू हैं।

★ लेकिन राज्य में ज्यादातर लोग भोजपुरी भाषा बोलते हैं।


★ पटना जिला जनसंख्या में बिहार का सबसे बड़ा जिला है। इस जिले की कुल जनसंख्या 58,38,465 है। जबकि जनसंख्या के आधार पर पटना जिला भारत का 15बा सबसे बड़ा जिला है। जिले का कुल क्षेत्रफल 3,202 वर्ग किमी है।


 **************************************

बिहार के 10 सबसे बड़े जिलों की सूची

★ वर्तमान में बिहार राज्य में कुल 38 जिले हैं। उन जिलों में से क्षेत्रफल की दृष्टि से 10 बड़े जिलों की सूची।


 जिला जनसंख्या (2011) क्षेत्रफल (km²)

1 पश्चिमी चम्पारण 3,935,042 5,228

2 गया 4,359,700 4,976

3 पूर्वी चम्पारण 5,099,371 3,968

4 रोहतास 2,959,918 3,847

5 मधुबनी 4,487,379 3,501

6 कैमूर 1,626,384 3,362

7 औरंगाबाद 2,540,073 3,305

8 पूर्णिया 3,264,619 3,229

9 मुजफ्फरपुर 4,801,062 3,173

10 जमुई 1,760,405 3,122

A1 Gk Trick 



  • बिहार का सबसे बड़ा शहर :-

पटना बिहार का सबसे बड़ा शहर है। पटना शहर बिहार राज्य का राजधानी है। इस शहर का कुल जनसंख्या 1,684,222 है।

  • जनसंख्या में बिहार का सबसे बड़ा जिला :-

पटना जिला जनसंख्या में बिहार का सबसे बड़ा जिला है। 2011 की जनगणना के अनुसार इस इसीलिए का कुल आबादी 58,38,465 है।


  • बिहार का सबसे छोटा जिला :-

शिवहर जिला बिहार का सबसे छोटा जिला है। इस जिले का क्षेत्रफल 443 वर्ग किमी है।


  • बिहार का सबसे कम शिक्षित जिला :-

किशनगंज जिला बिहार का सबसे कम शिक्षित जिला है।


  • बिहार का सबसे गरीब जिला कौन है :-

शिवहर जिला बिहार का सबसे गरीब जिला है। जहां के लोगों की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 17569 इंडियन रुपीस है।


  • बिहार का सबसे बड़ा गांव :-

क्षेत्रफल और जनसंख्या हिसाब से बनगाँव बिहार का सबसे बड़ा गांव है। यह बिहार का पहला डिजिटल गांव है।


बिहार का इतिहास | History of Bihar in Hindi


  • बिहार की प्रारंभिक राजधानी पाटलिपुत्र थी इसकी स्थापना राजा उदयन द्वारा की गई थी।
  • बिहार राज्य का सर्वप्रथम विवरण शतपथ ब्राह्मण में मिला है।
  • महावीर का जन्म स्थान भी बिहार का कुंडल ग्राम है।
  • बिहार राज्य के अंतर्गत तुर्की शासन आया तथा इस तुर्क शासन की स्थापना बख्तियार खिलजी द्वारा की गई थी।
  • बिहार राज्य में खिलाफत आंदोलन की शुरुआत 1919 में हुई थी।
  • बिहार राज्य में असहयोग आंदोलन की शुरुआत 1920 में हुई थी।
  • उड़ीसा तथा बिहार दो भागों में अलग 1936 में हुए थे।
  • गांधी जी ने अपना प्रथम सत्याग्रह बिहार राज्य के चंपारण से शुरू किया था।


Details Analysis By Anish Kumar

Gk Trick 

**********************************************

Post a Comment

0 Comments