Ad Code

Bihar Board Class 10th VVI Questions series Free Class Notes

Ticker

General Science Tricks

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन

प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन



Bihar Gk Point 

Class 10th Science VVI Subjective Question Short Type Chapter Wise प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन


Class 10th Science प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन Chapter Subjective vvi Question Science VVI Question on Latest Pattern


_____________________________________________

1. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 10 cm है, तो इसकी वक्रता त्रिज्या क्या होगी? 


उत्तर ⇒ गोलीय दर्पण की फोकस दूरी = 10 cm


F = R / 2 , R = 2F , R = 2 × 10 = 20 cm


2. एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 cm है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी? 


उत्तर ⇒ गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या = 20 cm


F = R / 2 , F = 20 / 2 = 10 cm


3. हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च-दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं?

अथवा, मोटर गाड़ी में साइड मिरर के रूप में प्रायः किस प्रकार के गोलीय दर्पण का उपयोग किया जाता है? 


उत्तर ⇒ सामान्यतः वाहनों के पश्च-दृश्य (wing) दर्पणों के रूप में उत्तल दर्पणों का उपयोग करते हैं। इनमें ड्राइवर अपने पीछे के वाहनों को देख सकते हैं जिससे वे सुरक्षित रूप से वाहन चला सकें। उत्तल दर्पणों को इसलिए भी प्राथमिकता देते हैं, क्योंकि ये सदैव सीधा, प्रतिबिंब बनाते हैं, लेकिन वह छोटा होता है। इनका दृष्टि क्षेत्र भी बहुत अधिक है, क्योंकि ये बाहर की ओर वक्रित होते हैं। समतल दर्पण की तुलना में उत्तल दर्पण ड्राइवर को अपने पीछे के बहुत बड़े क्षेत्र को देखने में समर्थ बनाते हैं। इस कारण से वे बेहतर हैं4. अवतल, उत्तल एवं समतल दर्पण के दो-दो उपयोगों को लिखें। 


4. अवतल, उत्तल एवं समतल दर्पण के दो-दो उपयोगों को लिखें। 

उत्तर ⇒ (a) अवतल दर्पण के दो उपयोग इस प्रकार हैं-


(i) दाढ़ी के बाल दर्पण की फोकस के अन्दर आवर्धित दिखते हैं जिससे कि दाढ़ी बनाना आसान हो जाता है।


(ii) सौर कुकर में बड़े द्वारक का अवतल दर्पण सूरज की ऊष्मा को केन्द्रित करने में काम आता है। 


(b) उत्तल दर्पण के दो उपयोग-


(i) साइड मिरर के रूप में,


(ii) सड़कों पर लगे लैम्प में प्रकाश को बड़े क्षेत्र में फैलाने हेतु। 


(c) समतल दर्पण के दो उपयोग–


(i) अपना प्रतिबिम्ब सामा(ii) दर्पण द्वारा एक से अधिक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने में।न्यतः देखने में,



5. प्रिज्म से होकर प्रकाश के अपवर्तन का नामांकित किरण आरेख खींचें। 

Ans - 



6. उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं, क्यों? 


उत्तर ⇒ उत्तल लेंस पर जब प्रकाश की समान्तर किरणें आपतित होती हैं तो लेंस से अपवर्तन के बाद ये समान्तर किरणें एक बिन्दु पर मिलती हैं। इससे स्पष्ट होता है कि उत्तल लेंस समान्तर किरणों को अभिसारित करता है। इस गुण के कारण इसे अभिसारी लेंस कहते हैं। 


7. सरल सूक्ष्मदर्शी क्या है? किरण आरेख खींचें। 


उत्तर ⇒ सरल सूक्ष्मदर्शी वह युक्ति है, जिससे छोटे बिम्ब का आवर्धित प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जाता है। सरल सूक्ष्मदर्शी के रूप में एक उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है। 



8. प्रकाश का अपवर्तन क्या है? इसके नियमों को लिखें। 

उत्तर ⇒ प्रकाश किरण जब एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में तिरछी प्रवेश करती है, तो दोनों माध्यमों को अलग करनेवाली सतह पर किरण मुड़ जाती है; सघन माध्यम में आपतन बिन्दु पर अभिलम्ब की ओर मुड़ी है जबकि विरल माध्यम में अभिलम्ब से दूर मुड़ती है। इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते हैं। 

अपवर्तन के नियम–

(i) आपतित किरण अपवर्तित किरण तथा आपतन बिन्दु पर खींचा गया अभिलम्ब सभी एक ही तल में होते हैं।

(ii) किन्हीं दो माध्यमों और प्रकाश के किसी निश्चित वर्ण के लिए आपतन कोण की ज्या (Sine) तथा अपवर्तन कोण की ज्या (Sine) का अनुपात एक नियतांक होता है जो अपवर्तनांक कहलाता है। इसे स्नेल का नियम भी कहते हैं।



Post a Comment

0 Comments